जशपुर में नदियों को बचाने का अभियान, नदियों के उद्गम स्थलों को संवारने का काम

जशपुर : छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसा जशपुर जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है. ऊंची पहाड़ियां घने जंगल एवं नदी नालों से परिपूर्ण जिला अब अपना अस्तित्व धीरे-धीरे खोता जा रहा है. यहां से निकलने वाली नदियां अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहीं हैं.

Campaign to save rivers in Jashpur

जशपुर में नदियों को बचाने का अभियान,

श्रमदान के दौरान उद्गम स्थलों के आसपास से झाड़ियों को हटाने और पत्थर बिछाने का काम किया जाएगा.वहीं अवैध उत्खनन से नदियों के प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर पड़ने वाले असर को देखते हुए, इसके खिलाफ सख्ती की भी तैयारी है.

मैनी नदी से शुरु हुआ अभियान : जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में मौजूद मैनी नदी से अभियान की शुरुआत की गई है. जिसे बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने श्रमदान किया.

Campaign to save rivers in Jashpur

जशपुर में नदियों को बचाने का अभियान,

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का कहना है कि नदी के उद्गम स्थल के साथ उसके निरंतर बहने की जिम्मेदारी हम सबकी है.लेकिन बेतरतीब प्रदूषण और अतिक्रमण के कारण नदियां अपना अस्तित्व खो रहीं हैं. जिसे बचाने के लिए हम सब ने मिलकर संकल्प लिया है. हालात ये हैं कि जिन किसानों का काम नदी के पानी से चल जाता था.वहां तक अब पानी नहीं पहुंच पा रहा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]