दुर्ग पुलिस की तत्परता से बिलासपुर में घटित अपचारी बालक के अंधे कत्ल के मामले का खुलासा, शमसान घाट में छिपाये गये चोरी की रकम को लेकर हुआ था विवाद

दुर्ग ,03 मई (वेदांत समाचार)। दिनांक 01.05.2022 को बाल संप्रेक्षण गृह पुलगांव दुर्ग से विधि के विरुद्ध संघर्षरत 07 बालकों के द्वारा संप्रेक्षण गृह का दीवाल फांद कर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ . अभिषेक पल्लव ( भा.पु. से . ) के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री संजय ध्रुव ( रा.पु.से. ) , उप पुलिस अधीक्षक ( क्राईम ) श्री नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में भिलाई नगर व दुर्ग सिविल टीम को पतासाजी हेतु लगाया गया था । टीम द्वारा उक्त संप्रेक्षण गृह से भागे हुये चालकों की पतासाजी हेतु सूत्र लगाये गये थे इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद सभी 07 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक सुपेला शीतला तालाब के पास संजय नगर आये थे जहाँ पर सुपेला निवासी राहुल सिंह , मनीष , अभिमन्यु दास , शेख आसिफ व श्याम से मिले थे, जहाँ पर चोरी की छुपाई हुई रकम जिसे बिलासपुर शमसानघाट में गड़ा कर रखना बता रहे थे , जिसे लेने के लिये किराये की स्कॉर्पियो कार लेकर चालक सहित विधि के विरुद्ध संघर्षरत 07 बालकों के साथ उक्त सभी कुल 13 लोगों का बिलासपुर जाना शमसानघाटमें छुपाई हुई रकम न मिलने से आपसी विवाद होने के कारण संप्रेक्षण गृह से फरार विधि के विरुद्ध संघर्षरत 01 बालक की हत्या कर लाश यहीं छोड़कर भागकर वापस आ गये है ।


उक्त महत्वपूर्ण सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीक हेतु बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया गया, जिससे घटना की पुष्टि हुई सदउपरात सुपेला निवासी राहुल सिंह , मनीष नोन्हारे , अभिमन्यु दास व जवाहर नगर निवासी शेख आसिफ को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो कि प्रारंभिक पूछताछ पर पुलिस को गुमराह करते रहे , किंतु सतत् एवं सघन तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपीगणों ने बताया कि दिनांक 01.05.2022 को संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद सभी 07 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक सुपेला संजय नगर शीतला तालाब के पास इनसे आकर मिले जिनमें से 01 चिंगराज पारा बिलासपुर निवासी बालक ने बताया कि चोरी किया गया तकरीबन 13 लाख रूपये उसके द्वारा बिलासपुर के अमरव्या चौक के पास शमसानघाटमें जमीन में गड़ाकर रखा है जिसको लेने जाना है तब आरोपी राहुल सिंह के द्वारा किराये की स्कॉर्पियो कार बुलाकर चालक सोनू लड़वाल के साथ राहुल सिंह , आसिफ , मनीष , अभिमन्यु व श्याम सहित संप्रेक्षण गृह से भागकर आये हुये 07 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक कुल 13 लोग बिलासपुर गये जहाँ पर शमसानघाट मे जमीन में गड़ाकर छुपाई गई रकम खुदाई करने से नहीं मिलने पर आपस में वाद – विवाद हुआ और उसके बाद मारपीट के दौरान विधि के विरुद्ध संघर्षरत् बालक मृतक राहुल साहू निवासी चिंगराज पारा सरकण्डा बिलासपुर की चाकू मारकर व पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई , लाश पास ही घसीटकर छिपाकर बाकी सभी लोग स्कॉर्पियो से वापस मिलाई आ गये । आरोपी राहुल सिंह , शेख आसिफ , अभिमन्यु दास , मनीष नोन्हारे व चालक सोनू लडवाल पुलिस की अभिरक्षा में है , संप्रेक्षण गृह से फरार 02 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक संप्रेक्षण गृह वापस पहुंच गये है , 04 अन्य बालक व 01 आरोपी श्याम फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है ।


गिरफ्तार आरोपियों को थाना सरकण्डा बिलासपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी : 1. राहुल सिंह पिता किसुन सिंह उम्र 21 वर्ष पता मधुरम ज्वेलर्स के पास लक्ष्मी नगर सुपेला भिलाई । 2 मनीष नोन्हारे उर्फ पीला पिता संतोष नोन्हारे उम्र 21 वर्ष पता संजय नगर रमन मोहल्ला सुपेला भिलाई 13 अभिमन्यु दास पिता सुरेश दास उम्र 22 वर्ष पता संजय नगर रमन मोहल्ला सुपेला भिलाई 4. शेख आसिफ पिता शेख अली हुसैन उम्र 25 वर्ष पता इन्द्रा गांधी कॉलेज जवाहर नगर मिलाई 5. सोनू लडवाल पिता चिरंजीवी लडवाल उम्र 33 वर्ष पता न्यू कृष्णा नगर सुपेला भिलाई
फरार आरोपी : 1. श्याम पता कृष्णा नगर सुपेला मिलाई