अडानी ग्रुप के इस शेयर ने निवेशकों के ₹1 लाख को बना दिया 1 करोड़ रुपये

अडानी ग्रुप (Adani group) की कंपनियों के शेयर शानदार रिटर्न दे रहे हैं। आज हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं उसने 7 साल में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) देकर करोड़पति बना दिया है। ये स्टॉक है अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) का। इस शेयर ने पिछले 7 सालों में 26.60 रुपये से बढ़कर 2,779 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इस शेयर में पैसे लगाने वालों को करीबन 10, 347 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।  

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर प्राइस हिस्ट्री


Adani Transmission के शेयर सात साल पहले 18 सितंबर 2015 को एनएसई पर 26.60 रुपये के स्तर पर थे जो अब बढ़कर 2,779 रुपये (29 अप्रैल 2022) पर पहुंच गया। इस दौरान इसने 10347.37% का रिटर्न दिया है। वहीं, पांच साल में यह शेयर 72.55 रुपये (5 मई 2017 को एनएसई) से बढ़कर 2,779 रुपये का हो गया। इस अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 3,730.46% का रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर 1,066 रुपये से बढ़कर 2,779 रुपये का हो गया। इस दौरान इसने 160.69% का रिटर्न दिया है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर ने इस साल 2022 में अब तक 60.53% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 13.27% चढ़ा है। 

निवेशकों को हुआ करोड़ों का फायदा


अडानी ट्रांसमिशन के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में सात साल पहले 26.60 रुपये के हिसाब से एक लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखते तो आज की तारीख में यह बढ़कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाता। वहीं, पिछले पांच साल में यह अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 72.55 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 38.30 लाख रुपये होता। इसी तरह पिछले एक साल में एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.60 लाख रुपये होता।