नई दिल्ली । सरकार, देश के सौ शहरों के लिए स्वदेशी ऑनलाइन ई- कॉमर्स नेटवर्क शुरू करने की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य किराना स्टोर और उपभोक्ताओं को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे बहुराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म का विकल्प उपलब्ध कराना है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल कहा कि इस ई-कॉमर्स नेटवर्क का फिलहाल परीक्षण किया जा रहा है। अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि यह यू.पी.आई. के बाद एक और महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय सिद्ध होगा, जिसमें पारदर्शिता के साथ बहुत सारे विकल्प होंगे।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग में अपर सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह एक बहुत बड़ी परियोजना है और परीक्षण की सफलता के बाद इसकी शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में सौ शहरों में यह सेवा शुरू हो जाएगी। फिलहाल इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए दिल्ली, कोयम्बतूर, भोपाल और शिलंग में परीक्षण चल रहा है।
[metaslider id="347522"]