प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 20 लाख रूपये की राशि मंजूर

कोरिया 29 अप्रैल (वेदांत समाचार)। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 20 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम बरपारा के अरूण कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्रीमती सुषमा कंवर, ग्राम आमगांव के रामचन्द्र की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस चंपा बाई, तहसील चिरमिरी के ग्राम गेल्हापानी के बाल सिंह की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सीता, तहसील केल्हारी के ग्राम मौहरी के आशीष की आग से जलने से मृत्यु होने पर उनके वारिस राकेश पाव एवं ग्राम बिहारपुर के रामबाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस संतलाल के लिए क्रमश: 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।