20% से ज्यादा चढ़कर 300 रुपये पर जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बुलिश

टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह कंपनी टाटा पावर (Tata Power) है। कंपनी के शेयरों ने एक साल में 150 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। कंपनी के शेयर जल्द ही 20 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 300 रुपये तक पहुंच सकते हैं। एक्सपर्ट्स कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं। टाटा पावर के शेयर गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 को 248.35 रुपये के स्तर पर रहे हैं। यानी, कंपनी के शेयरों में 50 रुपये से ज्यादा की तेजी आ सकती है। 

कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 300 रुपये का टारगेट प्राइस


ब्रोकरेज हाउस MIB सिक्योरिटीज टाटा पावर के शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। साथ ही, कंपनी के स्टॉक्स को SOTP बेस्ड 300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में मौजूदा शेयर प्राइस से 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है। टाटा पावर के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 96.15 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का हाई लेवल 298 रुपये है। 

खुद को रिन्यूएबल एनर्जी यूटिलिटी में ट्रांसफॉर्म कर रही कंपनी


ब्रोकरेज हाउस MIB सिक्योरिटीज का कहना है कि सरकार साल 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाकर 500GW करने की तैयारी में है और टाटा पावर इस मौके का फायदा उठाने की बेहतरीन स्थिति में है। टाटा पावर खुद को रिन्यूएबल एनर्जी यूटिलिटी में ट्रांसफॉर्म कर रही है। कंपनी का साल 2025 तक क्लीन एनर्जी का 60 फीसदी और 2030 तक 80 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का टारगेट है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का फोकस पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन पर होगा, जो कि स्टेबल ROE ऑफर करता है। 

2 साल से भी कम में 1 लाख के बन गए 9 लाख से ज्यादा


टाटा पावर के शेयर 11 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 27.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2022 को बीएसई में 248.35 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 11 मई 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 9 लाख रुपये से ज्यादा होता। टाटा पावर का मार्केट कैप करीब 79,356 करोड़ रुपये है।