IPL 2022 : आईपीएल में भारतीय कप्तानों का चल रहा है ‘जादू’!

Top Batsman in IPL 2022 : आईपीएल 2022 उस फेज में जा रहा है जहां पर सभी टीमें एक दूसरे को हराने से कम में नहीं मानेंगी. प्लेऑफ की जंग तेज हो चुकी है. आज हम आपको बताएंगे आईपीएल 2022 के अभी तक के टॉप 3 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने अपने बल्ले से कमाल धमाल मचा रखा है. जैसा आप जानते हैं कि टी-20 लीग हमेशा बल्लेबाजों के लिए मानी जाती है. जब तक चौके और छक्के की बरसात नहीं होती दर्शकों को मजा ही नहीं आता और यह चौके छक्के अगर आईपीएल में बरसे तो उसका आनंद ही अलग है. जॉस बटलर, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या ये वो कुछ चुनिंदा बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने बल्लेबाजी का दमखम आईपीएल 2022 में मनाया है.

सबसे पहले नंबर पर मौजूद हैं केएल राहुल. केएल राहुल ने 8 मैच में 368 रन बनाए हैं. अगर एवरेज की बात करें तो वो रहा है 71 का. T20 में स्ट्राइक रेट हमेशा से महत्वपूर्ण बात है. बटलर का स्ट्राइक रेट 159 का है. उनके बल्ले से 42 चौके और 32 छक्के निकले हैं.

बटलर के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद है पाड्या. पाड्या ने सात मैचों में 305 रन बनाए हैं. एवरेज 61 के करीब है. स्ट्राइक रेट 137 का है और 32 चौके और 8 छक्के पाड्या अपने दर्शकों को दिखा चुके हैं. 

इसके बाद मौजूद हैं कप्तान अय्यर. अय्यर 8 मैचों में 248 रन के साथ आईपीएल 2022 में बल्ले से धूम मचा रहे हैं. 26 चौके और 7 छक्के अय्यर लगा चुके हैं. इसका ये मतलब हुआ कि भारतीय कप्तानो ने इस बार टीम को जिताने की जिम्मेदारी कप्तानों ने ली हुई है.