एकलव्य विद्यालय छुरी में प्रवेश के लिए काउसिलिंग 29 और 30 अप्रैल को

0 कक्षा छठवीं में मिलेगा प्रवेश, सुबह 10 बजे से शुरू होगी काउसिलिंग

कोरबा, 28 अप्रैल (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के छुरीकला नगर पंचायत के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए काउसिलिंग 29 और 30 अपै्रल 2022 को होगी। यह काउसिलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोनों दिन शाम 5 बजे तक चलेगी। काउसिलिंग में चयन परीक्षा के आधार पर बनी अंतिम चयन सूची के क्रमांक एक से लेकर नब्बे तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेगें।

काउसिलिगं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का पांचवीं कक्षा पास होना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों की आयु 1 जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के बीच होना निर्धारित की गई है। विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी होना अनिवार्य किया गया है। काउसिलिंग के समय विद्यार्थियों कक्षा पांचवीं की अंकसुची छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ का अनुसूचित जाति वर्ग का स्थायी जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ सत्यापित छायाप्रति भी प्रस्तुत करनी होगी। काउसिलिंग के समय विद्यार्थी को स्वयं के पांच पासपोर्ट साइज के फोटो भी लाने होंगे। निर्घारित तिथि और समय पर चयनित विद्यार्थियों द्वारा काउसिलिंग में उपस्थित नहीं होने पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश की कार्रवाई की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]