IPL में शशांक सिंह ने साबित किया ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’, 3 गेंद में लगाए तीन छक्के

रायपुर: IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को बुधवार को पहली बार खेलने का मौका मिला. पहले ही मैच में शशांक ने ऐसी पारी खेली कि क्रिकेट के बड़े-बड़े खिलाड़ी उनके फैन हो गए. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में शशांक सिंह ने 20वें ओवर में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की आखिरी तीन गेंदों में लगातार 3 छक्के लगाए. छत्तीसगढ़ी टुरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में 3 छक्के और एक चौका लगाकर 1 ओवर में 25 रन बनाकर सबको चौंका दिया. शशांक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते हैदराबाद का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 195 रन हो गया. हालांकि अंतिम गेंद पर गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज कर ली.

सनराजर्स हैदराबाद ने 20 लाख बेस प्राइम में खरीदा था

 भिलाई के शशांक सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था. IPL में अपने पहले ही मैच में शशांक के प्रदर्शन से अब ये बड़े खिलाड़ियों के नजरों में आ गए हैं. आने वाले मैचों में हैदराबाद इन्हें पहले बल्लेबाजी के लिए भी उतार सकती है. इससे पहले शशांक साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. लेकिन पूरे IPL में शशांक ने एक भी मैच नहीं खेला था. साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन यहां भी उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला. साल 2022 के IPL में सनराइजर्स ने उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया, जिसमें शशांक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबको रोमांचित कर दिया.