अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझी, दोस्त की पत्नी से करना चाहता था विवाह, इसलिए दिया घटना को अंजाम

रायपुर:  राजधानी रायपुर में कबीर नगर थाना पुलिस ने बीते 9 अप्रैल को हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है, जहां  हीरापुर के निकट तालाब के पास एक खून से लथपथ एक शव मिला थी, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्वीकारा की मृतक मुकेश ध्रुव उसका दोस्त था उसने उसका क़त्ल इसलिए कर दिया क्योकि वह उसकी पत्नी से विवाह करना चाहता था.

पूछताछ में अविनाश भण्डारकर उर्फ आकाश द्वारा बताया गया कि वह एवं मृतक मुकेश ध्रुव एक साथ साहू ट्रांसपोर्ट में गाड़ी चलाते थे इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गयी तथा आरोपी का मृतक के घर आना – जाना लगा रहता था। इसी दौरान आरोपी का मृतक की पत्नि के साथ प्रेम संबंध हो गया तथा आरोपी मृतक की पत्नि से विवाह करना चाहता था। जिस पर आरोपी अविनाश भण्डारकर उर्फ आकाश ने मृतक मुकेश ध्रुव की हत्या करने की साजिश रच डाली।

जिसके बाद आरोपी ने मृतक आकाश को फोन कर शराब पीने हेतु कहा तथा आरोपी अपने होण्डा मोटर सायकल में मृतक को बैठाकर तालाब पास ले गया तथा दोनों ने शराब पिया, इसी दौरान आरोपी ने मुकेश ध्रुव की पत्नि के साथ स्वयं के प्रेम संबंध के बारे में मृतक मुकेश ध्रुव को बताया जिस पर दोनों में जमकर विवाद हुआ तथा विवाद शांत हो गया। इसी दौरान मृतक मुकेश ध्रुव ने आरोपी अविनाश भण्डारकर उर्फ आकाश को बोला कि वह शौच करने जा रहा है आकर पुनः इस संबंध में  बात करेगा

तथा मृतक शौच कर रहा था. तभी आरोपी अविनाश भण्डारकर उर्फ आकाश ने पास पड़े पत्थर से मुकेश ध्रुव के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे मुकेश ध्रुव की मृत्यु हो गई तथा आरोपी अविनाश भण्डारकर उर्फ आकाश वहां से फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व उनकी टीम ने मामला को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जाँच-पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया व अपराध क्रमांक 50/22 धारा 302  पंजीबद्ध किया गया.