CM भूपेश बघेल ने राज्य में बढ़ते कोरोना पर जतायी चिंता, कहा…

रायपुर, 24 अप्रैल (वेदांत समाचार) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की राजधानी में बढ़ते कोरोना पर चिंता जतायी है। मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं कि अगर स्थिति खराब हुई तो छत्तीसगढ़ में भी पाबंदियां लागू की जा सकती हैं ।

शनिवार की शाम कॉग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये जरूर चिंता का विषय है कि कोरोना की लहर खत्म हो गयी है, लेकिन फिर से देश की राजधानी में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। वहां प्रतिबंधात्मक निर्देश भी दिये गये हैं। मध्यप्रदेश में भी इस तरह के निर्देश की सूचना मिल रही है। हमलोग भी इस पर विचार करेंगे। आवश्यकता पढ़ेगी तो प्रारंभिक रूप से सुरक्षा के जो उपाय हैं, उसे लेकर आदेश जारी करेंगे।

छत्तीसगढ़ में फिलहाल मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है। कोरोना के गाइडलाइन पर सिथिल कर दिये गये हैं। लेकिन इसी बीच फिर से कोरोना की बढ़ी रफ्तार ने मास्क को अनिवार्य करने पर शासन विचार कर रहा है ।