महाराष्ट्र में ‘हनुमान चालीसा’ पर बवाल जारी,शिवसेना का प्रदर्शन

मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद लगातार जारी है. अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति एवं विधायक रवि राणा द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद, शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को उनके घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. उग्र शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ कर घर में घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. इधर प्रदर्शन के बीच राणा दंपति ने फेसबुक लाइव कर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें राणा दंपति पूजा करते नज़र आ रहे हैं.

वीडियो में उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के शांति के लिए, शनिवार का दिन जो भगवान का दिन है, शांति का दिन है इसलिए आज के दिन यह शनि जो महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के वजह से लगा है, उसे हम खत्म करना चाहते हैं. पूरे महाराष्ट्र में उन्नति होना चाहिए, इसलिए मैं हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहती हूं. हम मराठी मानुस हैं, हमें मुंबई में हनुमान चालीसा पढ़ने से रोकने की कोशिश की जा रही है.

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं. यह शिवसैनिक बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक नहीं हैं..अगर यह उनके होते तो ये हमें नहीं रोकते.पुलिस हमें रोक रही है, शिवसैनिकों को हमारे दरवाज़े तक लाया गया है. मुख्यमंत्री अगर कायदा तोड़ मेरे घर हमला करवा रहे हैं तो यह महाराष्ट्र के प्रथा को तोड़कर किया जा रहा है, महाराष्ट्र में न्याय व्यवस्था बिगाड़ने का काम खुद शिवसेना कर रही है.

मैं हनुमान जी से प्रार्थना करती हूं कि इन्हें सद्बुद्धि मिले.इन्हें बालासाहब ठाकरे के विचार पर चलन चाहिए, लेकिन ये हिंदुत्व का मुद्दा छोड़ दूसरी तरफ जा रहे हैं. अंत में उन्होंने कहा कि पुलिस हमें रोक रही है, शिवसैनिक हमारे घर पर हमला कर रहे हैं. मुख्यमंत्री उन्हें यह करने की आदेश दे रहे हैं. यह इसलिए किया जा रहा क्योंकि हम हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं.