नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन ने इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौता करने का फैसला किया है। नई दिल्ली में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता में श्री मोदी ने कहा कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं और इस सिलसिले में चल रही बातचीत में अच्छी प्रगति हो रही है। भारत और ब्रिटेन ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए रोडमैप-2030 की शुरूआत की थी। श्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों ने रोडमैप में हुई प्रगति की समीक्षा की और भविष्य के लिए कुछ लक्ष्य भी निर्धारित किए हैं। उन्होंने भारत में चल रहे व्यापक सुधारों, बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की योजना और राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन पर भी चर्चा की। उन्होंने ब्रिटेन की कंपनियों के भारत में निवेश करने का स्वागत किया है।
[metaslider id="347522"]