गोधन न्याय योजना से कृषि व अर्थव्यवस्था है मजबूत : शाहिद

रायपुर 22 अप्रैल 2020 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित गोधन न्याय योजना जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती के साथ 89 हजार से अधिक भूमिहीन परिवार के लिए वरदान सबित हो रहे है। वहीं पशुओं के संरक्षण और संवर्धन और महिला समूहों के आय के श्रोत को मजबूत बनाने की योजना है जिसे लागू हुए मात्र 21 माह ही हुए है जिसकी चर्चा विश्व स्तर पर है। जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है पुरस्कार के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मजबूत इच्छाशक्ति को निरूपित करते हुए उनको बधाई दी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद ने बताया कि पूरे प्रदेश में मात्र गोठानो के माध्यम से 13 करोड़ 18 लाख के गोबर खरीदी का रिकॉर्ड बना कर छत्तीसगढ़ में जो पशुधन संरक्षण एवं संवर्धन, फसल एवं पर्यावरण संरक्षण, छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण, ग्रामीणों एवं पशुपालकों की आय के स्रोत बढ़ाने, वर्मी एवं सुपर वर्मी कंपोस्ट खाद के माध्यम से महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ जैविक खेती को बढ़ावा देने और भूमि की उर्वरा शक्ति में सुधार सहित खेती की लागत में कमी लाने में सहायक है भी इसलिए यह योजना बड़ी कारगर साबित हो रही है आत्मनिर्भर भारत में छत्तीसगढ़ राज्य को इनोवेटिव केटीगरी लिए एलेट्स एनोवेशन राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया है। इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जाता है जो निरंतर स्वयं भी मॉनिटरिंग कर योजना के क्रियान्वयन पर नजर रखते हुए गोठानों को रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित कराने की मंशा से गोठानो में मशरुम उत्पादन, कुक्कुट पालन, मछली पालन, बकरी पालन,, गोबर के दिए, गमला, अगरबत्ती, राखी, गौ काष्ठ का निर्माण करा कर हजारों लोगों को रोजगार दिलाया है।