Vedant Samachar

वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, 33 घायल

Vedant Samachar
2 Min Read

वाराणसी,20फरवरी 2025: वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर सरोखनपुर अंडरपास के पास एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। टाटा सूमो और एक बस की टक्कर में सूमो में सवार पांच लोगों (तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक 5 साल का बच्चा) की स्थान पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इसी दौरान, एक बस ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए।

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। सूमो में सवार यात्री झारखंड से थे और वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। वहीं, बस में सवार यात्री दिल्ली के थे, जो चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी के दर्शन करने के बाद अयोध्या जा रहे थे। हादसे के समय बस में सवार कई यात्री सो रहे थे, जिसके कारण अचानक टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बस चालक, उसकी बहन और दादी की भी इस हादसे में मौत हो गई। घायलों में 30 से 70 वर्ष तक के लोग शामिल हैं, जो दिल्ली के मादीपुर इलाके के निवासी हैं। ये यात्री 15 फरवरी को दिल्ली से तीन बसों में निकले थे और चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी के दर्शन करने के बाद अयोध्या जा रहे थे। एसडीएम योगिता सिंह ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यात्रियों को सहायता प्रदान की।

Share This Article