साफ-सफाई के दौरान स्लीपर कोच में मिला गांजे से भरा बैग, कर्मचारी ने दी RPF को सुचना

कोरबा। korba  तेलंगाना से कोरबा पहुंची विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच में साफ-सफाई के दौरान गांजा के 4 पैकेट मिले हैं। इसे आरपीएफ ने जब्त किया और आबकारी विभाग Excise Department से पुष्टि कराई है। गांजा की कीमत लगभग 20,000 रुपए बताई जा रही है। आरपीएफ ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार विशाखापट्टनम से कोरबा चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के कोरबा स्टेशन पहुंचने के बाद इसकी साफ-सफाई कराई जा रही थी। इस दौरान कर्मचारी ने देखा कि स्लीपर कोच में एक बैग रखा हुआ है और उसमें कुछ सामान भी है। प्लास्टिक में पैक सामान के बारे में जानकारी मिलने पर आरपीएफ की टीम यहां पहुंची और जांच पड़ताल की।

आरपीएफ के प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि 4 पैकेट में गांजा मिला है।साथ ही पैंट शर्ट भी मिले है। उन्होंने बताया कि इस बात की पूरी संभावना है कि आरपीएफ की चेकिंग से डरकर ही आरोपी ने बैग को ट्रेन में ही छोड़ दिया होगा। लगातार हमारी जांच पड़ताल ट्रेन में हो रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]