’कलेक्टर ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु की जिले की जनता से अपील, रक्तदान शिविर आगामी 20 अप्रैल को’
कोरिया 17 अप्रैल 2022/कोरिया जिले में आगामी 20 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर विकासखंड बैकुंठपुर के मानस भवन में आयोजित होगा। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का गुणवत्तापूर्ण विस्तार जिला प्रशासन की प्राथमिकता का कार्य है।
’रक्तदान हेतु कलेक्टर ने जिले की जनता से की अपील -’
कलेक्टर श्री शर्मा ने समस्त जिलेवासियों से रक्तदान कर मानव सेवा में सहयोग हेतु अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जरूर सहयोग करें जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा सके। रक्तदान, किसी मरीज के लिए जीवनदान के समान हो सकता है। रक्तदान अवश्य करें।
’सीएमएचओ ने भी की रक्तदान की अपील -’
सीएमएचओ डॉ शर्मा ने भी जिले की जनता से रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्त दान करने की अपील की है। उन्होने बताया कि आगामी बुधवार यानी 20 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन मानस भवन में सुबह 9 बजे से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]