BREAKING : एनसीबी ने पकड़ी 24 करोड़ की हेरोइन…

मुंबई  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 24 करोड़ रुपये कीमत की 3.980 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इस मामले में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को अरेस्ट किया गया है। आरोपी इस हेरोइन को सूटकेस की केवटी में छिपा कर लाया गया था। उससे पूछताछ जारी है और इस केस में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है।

कुछ दिन पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 6 करोड़ की हेरोइन बरामद की थी। इसे कैप्सूल के अंदर पाउडर के रूप में भरकर लाया गया था। इस मामले में युगांडा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने के बाद कस्टम की टीम ने आरोपी के 9 दिनों तक टेस्ट कराए। इसके बाद उसके पेट से 99 कैप्सूल निकले। युगांडा का नागिरक शारजाह होते हुए इंडिया के लिए निकला था।