सरगुजा को नशामुक्त करने के लिए आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में संघ के छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन। आजाद सेवा संघ ने बताया कि बुधवार को अंबिकापुर शहर सहित सरगुजा जिले में आये दिन शराब और नशीली दवाओं, इंजेक्शन के सेवन संबंधी मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं, जिसमें युवा भी संलिप्त होते जा रहे हैं।

वही कुछ स्थानों को नशापान करने के लिए अड्डा बना लिया गया है जैसे: स्थानीय पी जी कॉलेज ग्राउंड और हॉकी ग्राउंड, चिम्बोदी तालाब बरेज पारा, पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड, सांडबार मंदिर के आगे, बांसबाडी गोधनपुर। नशे की अवस्था में वह लोग उस रास्ते पर आ जा रही महिलाओं पर अभद्र कमेंट पास करते हैं और अगर उन्हें कोई समझाने या रोकने जाए तो उससे हाथापाई कर जानलेवा हमला तक कर देते हैं।

आजाद सेवा संघ ने  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया कि उक्त स्थानों पर पेट्रोलिंग कर सरगुजा जिले को नशामुक्त बनाने की कृपा करें। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया कि इन सभी जगहों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दिया जाएगा।

ज्ञापन देते वक्त उपस्थित रहे संभागीय प्रवक्ता अनुराग तिवारी, संभागीय महासचिव गणेश मिश्रा, गर्ल्स विंग अध्यक्ष संगीता शांडिल्य, जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल अमन गुप्ता, अतुल गुप्ता ,रवि गुप्ता ,आजाद सेवा संघ नगर अध्यक्ष पवन मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।