RAIPUR BREAKING : इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी की दुकान में जीएसटी टीम

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जीएसटी की टीम लगातार छापेमारी कर जीएसटी में गड़बड़ी के मामले पकड़ रही है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के कारोबारी की दुकान पर दबिश दी गई है. केंद्रीय जीएसटी के करीब एक दर्जन सदस्यों की टीम ने यहां पर छापा मारा. टीम के सदस्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.

राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित कैपिटल स्क्वायर कॉम्प्लेक्स के पास क्रिएशन सेनेटरी की दुकान पर छापा पड़ा है. जीएसटी की टीम ने यह छापा मंगलवार को मारा है. दुकान के संचालक सुशील और डब्बू बलानी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

टीम ने जीएसटी चोरी की शिकायत पर दबिश दी है. डब्बू बलानी के दो और भाई हैं. तीनों का अलग-अलग कारोबार है. डब्बू बलानी और बड़े भाई सुनील बलानी के घर और अन्य ठिकानों पर भी दबिश देकर जांच की जा रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]