CG BREAKING : अवैध रेत खनन पर पुलिस की कार्रवाई, 12 ट्रैक्टर जब्त

पुलिस ने रेत का अवैध कारोबार करने वाले ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की है. रेत से भरे 8 ट्रैक्टर को अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने के मामले में जब्त किया गया है. माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: लगातार शिकायतों के बाद एक बार फिर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के मामले में पेंड्रा थाना की कोटमी चौकी पुलिस ने कार्रवाई की है. संयुक्त टीम गठित कर अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पेण्ड्रा के सिलपहरी गांव से 8 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. सभी ट्रैक्टर को आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंपा गया है.

पेंड्रा में लगातार अवैध रेत खनन: पेंड्रा थाना क्षेत्र में बहने वाली सोन नदी में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लंबे समय से जारी है. पुलिस-प्रशासन ने पिछले दिनों भी कार्रवाई कर 6 ट्रैक्टरों पर माइनिंग एक्ट और 6 खाली ट्रैक्टर पर एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इससे पहले भी 2 मामलों में 14 ट्रैक्टर अवैध परिवहन करते पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की जा चुकी है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]