बिलासपुर में 17 अप्रैल 2022 को माउंट लिट्रा जी स्कूल का शुभारंभ

विनीत चौहान / बिलासपुर, 12 अप्रैल (वेदांत समाचार)। ज़ी लर्न ग्रुप 17 अप्रैल 2022 को बिलासपुर में माउंट लिट्रा जी स्कूल का शुभारंभ करने जा रहा है संचालक डॉक्टर संजना तिवारी और संजीवनी अस्पताल के डॉक्टर विनोद तिवारी निर्देशक प्रधानाचार्य श्रीमती शुभदा जोगलेकर एवं मुख्य निर्देशक अधिकारी कमांडर भक्ति गोखले मुरारका ने स्कूल की नींव रखी है पूरे भारत में 130+ स्कूलों की विशाल शाखा के साथ छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार अंबिकापुर और जगदलपुर जैसे शहरों के बाद माउंट लिट्रा जी स्कूल की चौथी शाखा बिलासपुर जिले के उसलापुर में स्थापित की जा रही है जिसमे बच्चो लिए कक्षा नर्सरी से छठवी तक का प्रवेश प्रारम्भ हुआ है निकट भविष्य में बारवी तक की कक्षाएं प्रारम्भ होंगी.


“बच्चे के लिए सही क्या है” (WRFC) के आदर्श वाक्य के साथ काम करना और 21वीं सदी के नेताओं का देश के विकास का सपना हमारा मुख्य उद्देश्य है | MLZS जीवन कौशल, मूल्यों एवं ज्ञान सहित पाठ्यक्रम और शिक्षाविदों से परे काम करता है | संगीत, नृत्य, भाषाएं, उद्यमशीलता, खेलकूद जैसे दर्शनिक दृष्टिकोण बच्चे को पर्वत के शिखर पर ले जाते हैं। हमारी शिक्षण नीति बच्चों के लिए ज्ञान, परंपरा और नैतिकता को विकसित करना है।


श्रीमती शुभदा जोगलेकर ने प्रेस को संबोधित करते हुए अभिभावकों एवं वर्तमान समाज को आश्वासन दिया है कि छात्रों का व्यवहारिक एवं व्यक्तित्व विकास विश्व स्तरीय शिक्षण व्यवस्था से की जाएगी |
कमांडर भक्ति गोखले ने यह विश्वास दिलाया है कि हम अपने ICARE के माध्यम से विद्यार्थियों को सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे डॉक्टर संजना तिवारी ने कक्षाकक्ष के बारे में बताते हुए कहा है कि सभी कक्षाएं विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए अनुकूल बनाई गई है और स्मॉर्ट-बोर्ड की सुविधा दी गई हैं।

सभी कक्षाएं वातानुकूलित और स्मार्ट बोर्ड इंस्टॉल की हुई है। स्कूल में सभी बच्चों के लिए AC परिवहन सुविधा उपलब्ध है। ICARE सुरक्षित मेज़ कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। हर एक कक्षा में केवल 25 बच्चों को ही एनरोल किया जाएगा।

MLZS के सभी शिक्षक एलिमेंट्री लेवल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्त किए गए है। शिक्षा में लैंग्वेज इनरिचमेंट प्रोग्राम से बच्चों की भाषाई ज्ञान का विकास पर जोर दिया जाएगा। बच्चे, शिक्षक और सभी कर्मचारी निरंतर कैमरा के निगरानी में रहेंगे।

हमारे स्कूल में छोटे बच्चों के लिए इंडोर और आउटडोर खेलकूद की व्यवस्था उपलब्ध है। बड़े बच्चों के लिए प्लेग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट और वैलीबॉल कोर्ट व्यवस्था उपलब्ध हैं। सभी कक्षाओं के अनुकूल एक्टिविटी रूम का निर्माण किया गया है। सर्व सुविधाएं प्रयोगशाला और पुस्तकालय का निर्माण किया गया हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]