बिलासपुर । आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के अलावा अभिषेक सिंह की संपत्ति की जांच के लिए दायर याचिका स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों के वकील को जल्द से जल्द जवाब पेश करने निर्देश दिए हैं। दरअसल इस मामले में सुनवाई पहले चल रही थी, जिसके बाद यह केस पेंडिंग में चला गया।
जस्टिस आरसी सामंत की एकल पीठ ने कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की याचिका पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने बताया कि सांसद बनने के बाद अभिषेक सिंह की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ। उनका नाम पनामा पेपर्स में भी था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी उनके खिलाफ शिकायत को जांच के लिए राज्य शासन को भेजा था। शुक्रवार को इस याचिका के एडमिशन पर बहस हुई। याचिकाकर्ता के एडवोकेट के साथ ही राज्य शासन, रमन सिंह की दलीलों को भी सुना गया। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने याचिका के एडमिशन पर ऑर्डर रिजर्व रखा था, जिसमें कोर्ट ने डॉ. रमन सिंह के वकील रमाकांत मिश्रा को जल्द से जल्द जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
[metaslider id="347522"]