IIM इंदौर का 23वां दीक्षांत समारोह आयोजित, 747 प्रतिभागियों को मिली डिग्रियां

इंदौर। आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) इंदौर का 23वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में 747 प्रतिभागियों ने डिग्री प्राप्त की. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक संदीप बख्शी और सीईओ आईसीआईसीआई बैंक ने दीक्षांत भाषण दिया. यह कार्यक्रम दीपक सतवालेकर, अध्यक्ष बीओजी, आईआईएम और प्रो. हिमांशु राय, निदेशक आईआईएम की उपस्थिति में हुआ.

पीजीपी और पीजीपीएचआरएम में महिलाओं को शीर्ष स्थान: आईआईएम द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में छात्रों को सम्मानित किया गया. छात्रों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए गए. संस्थान के पीजीपी और पीजीपीएचआरएम में महिला प्रतिभागियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया.

प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम: PGP में उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक रैंक नंबर एक ऋचा मोटवानी, रैंक नंबर 2 अंदे काव्या श्रीलेखा, और रैंक नंबर 3 भूमिका रुस्तगी को प्रदान की गई. वहीं मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक रैंक नंबर एक पलक गुप्ता को प्रदान की गई.

प्रबंधन में पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम: IPM में उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक रैंक नंबर वन मानव शर्मा को और रैंक नंबर 2 पारस भारद्वाज को प्रदान किया. EPGP में उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए आईआईएम इंदौर स्वर्ण पदक रैंक नंबर 1 पंकज सिंघई को प्रदान किया गया.


कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम: 
PGPMX में उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक रैंक नंबर 1 बैच 10 (2018-20 बैच 2) निखिल राज और उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए आईआईएम इंदौर स्वर्ण पदक रैंक नंबर 2 बैच 11 (2019-21 बैच 1) सुहास पांडे को दी गई. वहीं उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक रैंक 1 – बैच 12 (2019-21 बैच 2) राहुल अंधेरे को प्रदान किया गया.