पूर्व विधायक भीमा मंडावी की तीसरी बरसी आज

दंतेवाड़ा: दो साल पहले विधानसभा चुनाव के पूर्व विधायक भीमा मंडावी और 5 जवानों की तीसरी बरसी आज है. दंतेवाड़ा दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की तीसरी बरसी 9 अप्रैल को भीमा मंडावी के गृह ग्राम गदापाल में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया था.

बता दें कि दो साल पहले तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी की 9 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव प्रचार से जिला मुख्याल लौटने के दौरान हुई थी. नकुलनार के श्यामगिरी गांव के पास आईईडी लगाकर नक्सलियों ने उनके काफिले को विस्फोट से उड़ा दिया था. हमले में विधायक भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई थी.

इसके बाद कुछ आरोपी पकड़े भी गए. इसी बीच राज्य शासन की सरेंडर नीति के अंतर्गत कुछ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. उन्होंने कहा कि वे इस हत्या में शामिल लोगों को जानते हैं. इस मामले में सरेंडर किए गए. नक्सलियो को NIA कोर्ट ने सरकारी गवाह बनाने के लिए आवेदन जारी किया. जिसे एनआईए कोर्ट ने खारिज कर दिया था. NIA भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच आज भी कर रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]