सरस्वती सायकल योजना से बेटियों की शिक्षा हुई आसान, पार्षद लोकेश चौहान ने बांटे निःशुल्क सायकल

बाल्को के शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला सेक्ट5 के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल बांटा गया,जिसमे पार्षद-लोकेश चौहान ने बताया कि,छत्तीसगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य राज्य सरकार यह योजना की सुरुवात की,इस योजना के तहत कक्षा 9 में अध्यन करने वाले सभी वर्गों के छात्राओं की दी जाती है ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदत करती है बल्कि बेटियों को शिक्षा को आसान बनाती है सायकल मिलने से सभी बालिकायें खुश थी अब उनके समय की बचत होगी,साथ ही वे स्कूल की पढ़ाई एव्म घर के कामो में भी अपना समय दे पायेगी,ख़ासकर दूरस्थ क्षेत्रो के ऐसी छात्रये है जो पड़ लिखर कुछ कर गुजरना चाहती है पर गरीबी के कारण एव्म विद्यालय दूर होने से उनके राह में बंधा बन रहा था उन सभी छात्रों के सपनो को साकार करने इस योजना ने उनको सबल प्रदान किया है इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद-लोकेश चौहान,जनभागीदारी के अध्यक्ष-पंच राम आदित्य ,सदस्य-ललन ठाकुर ,प्रचार्य-एन तिवारी मैडम,प्रधानपाठक-राय सर्, राठौर मैडम सहित स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे.