शातिरों ने मंदिर में बोला धावा,मुकुट, त्रिशूल समेत नकदी लेकर हुए फरार, पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

बिलासपुर। 8 अप्रैल (वेदांत समाचार) शातिरों ने मंदिर में मुकुट, त्रिशूल और नकदी पार कर वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि वारदात के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपियों को धर दबोचा है. बता दें कि, चौबे कॉलोनी   में माता के मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट, त्रिशूल नकदी रकम पर हाथ साफ किया था. जिसके बाद पुजारी के बेटे ने चोरी की रिपोर्ट द्वारा थाना सरकंडा में दर्ज कराई थी.

मामले की शिकायत मिलते ही सरकंडा पुलिस मंदिर के पास पहुंच गई और आसपास सीसीटीवी कैमरे की तलाश की, लेकिन मंदिर के आसपास कोई भी कैमरा नहीं मिला.

हालांकि, लोकल इंटेलिजेंस कारगर रहा. जहां संदेही की जानकारी मिली, जिसे रात में मंदिर के पास देखा भी गया था. जिसके बाद पुलिस ने रेड मार कर आरोपी ओम दुबे पिता सुरेश दुबे निवासी ईरानी मोहल्ला सरकंडा और शिवम पिता धर्मेंद्र निवासी चौबे कॉलोनी जोरापारा सरकंडा को धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सख्ती दिखाने पर चोरी की बात कबूल ली और चोरी किए हुए सामान को भी पुलिस ने चंद घंटों में बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है.