थाने में पत्रकार समेत 8 लोगों की अर्ध-नग्न तस्वीर पर राहुल गांधी ने कहा- ”या तो सरकार के गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो”

मध्य प्रदेश के पुलिस थाने में 8 लोगों की अर्ध-नग्न हालत में वायरल हुई तस्वीर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ का चीरहरण! या तो सरकार की गोद में बैठकर उनके गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो. ‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है।

फोटो में एक पत्रकार के मुताबिक उन्हें इस हालत में इसलिए रखा गया क्योंकि वो उस शख्स के समर्थन में चले गए थे जिसे बीजेपी विधायक और उसके बेटे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

वहीं दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस हेडक्वॉर्टर से पूरे मामले की रिपोर्ट मांग है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए। वहीं पत्रकारों से दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार थाना प्रभारी मनोज सोनी और सब इन्स्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है। बता दें कि ये वायरल फोटो मध्यप्रदेश के सीधी जिले की है।