चेहरे के दाग धब्बे को इन आसान उपाये से करे दूर…

फेस पर मुंहासे, एक्‍ने, पिगमेंटेशन और धूप की वजह से होने वाली टैनिंग आदि चेहरे की सारी खूबसूरती को खराब कर देते हैं. ऐसे में केमिकलयुक्‍त प्रोडक्‍ट्स यूज करने की बजाए अगर आप होममेड फेस पाउडर का इस्‍तेमाल करें तो इससे स्किन को काफी फायदा मिलता है. यहां हम आपको एक ऐसा होममेड फेस पाउडर बनाने की जानकारी दे रहे हैं जिसके इस्‍तेमाल से आप अपनी स्किन को आसानी से क्‍लीन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस फेस पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद हैं जो त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने का काम करते हैं. इससे त्वचा में एजिंग की समस्या समय से पहले नहीं होती और ये त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखते हैं.

चेहरे पर यदि कोई पुराने दाग-धब्बे हैं तो उन्हें भी इस फेस पाउडर के इस्तेमाल से हल्का किया जा सकता है. जानिए, इस फेस पाउडर के फायदे और बनाने का तरीका होममेड फेस वॉश पाउडर के फायदे
फेस पाउडर में इस्‍तेमाल होने वाला संतरे के छिलके का पाउडर त्वचा पर प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है. दरअसल, संतरे में विटामिन-सी होता है, जो त्‍वचा के रंग को निखारता है. यह फेस पाउडर एंटी बैक्‍टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है जो त्‍वचा को संक्रमण से बचाने में सक्षम होता है. इसके नियमित इस्‍तेमाल से मुहासों के दाग को आसानी से दूर किया जा सकता है और स्किन को स्‍पॉटलेस बनाया जा सकता है.

होममेड फेस वॉश पाउडर बनाने के लिए समग्री
संतरे के छिलके का पाउडर- 1 बड़ा चम्‍मच
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर-1 बड़ा चम्‍मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 छोटा चम्मच
हल्दी- 1 चुटकी
गुलाब जल- जरूरत के अनुसार

होममेड फेस वॉश पाउडर बनाने की विधि
संतरे के छिलकों को फेंकने के बजाय उन्‍हें धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें. इसी तरह से गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को भी घर में ही सुखा कर उनका पाउडर बना लें. इस मिश्रण में मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल डालें और इसे मिलाकर पेस्‍ट बना लें.इस तरह करें

प्रयोग
चेहरे को साफ कर लें और पोछ लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट के लिए छोड़ दें. अब आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चेहरे को मलें. आपको इस फेस पाउडर को चेहरे पर लगा कर सुखाने की आवश्‍यकता नहीं है. आप 5 मिनट तक अच्‍छी तरह से चेहरे को मलें और फिर साधारण पानी से चेहरे को धो लें. आप इस फेस पाउडर का इस्‍तेमाल साबुन या फेस वॉश के स्‍थान पर कर सकते हैं. इसे लगाने के बाद आपको चेहरे पर साबुन या फेस वॉश लगाने की जरूरत नहीं. इस बात का ध्‍यान रखें कि आंखों के आसपास या फिर कान के अंदर इस फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें. अगर आपके चेहरे पर इंफेक्‍शन है तो आपको इस फेस पाउडर का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]