कोरबा : आबकारी विभाग के कारगुजारियों की खुलेआम रिश्वतखोरी, इन्हें DM का जरा भी ख़ौफ़ नही

कोरबा, 06 अप्रैल (वेदांत समाचार)।जिला कोरबा का आबकारी विभाग पहली बार सुर्खियों में नही आ रहा है,इससे पहले भी इस विभाग के अनेकों किस्से बया हो चुके हैं।इस दफा आबकारी विभाग के कारगुजारियों की रिश्वतखोरी का आलम देखने को मिला है जहां विभाग के कारगुजारियों द्वारा खुलेआम एक महिला से केश रफ दफा करने रिश्वत ली गई है जहां इनके लेनदेन का किस्सा कैमरे में कैद हो गया।अब इस पूरे खेल में विभाग के बड़े अधिकारियों की कितनी भूमिका है यह तो कह पाना मुश्किल होगा लेकिन विभाग के कारगुजारियों की रिश्वतखोरी बहुत कुछ बया कर रही है।

दरअसल कोरबा जिले के आबकारी विभाग के कारगुजारियों की एक टीम कटघोरा इलाके के एक ग्राम जुराली में छापामार करने पहुँची थी,जहां विभाग के कारगुजारियों को ग्रामीण के घर शराब तो नही मिली लेकिन इन्होंने ग्रामीण से बतौर रिश्वत के तौर पर पन्द्रह हजार रुपये नगद लिए।इस रिश्वतखोर कार्यवाही में विभाग के कारगुजारियों को करीब 4 घण्टे लगे।बताया जा रहा है कि ग्रामीण ने अपनी बेशकीमती कृषि भूमि को गिरवी रख कर आबकारी विभाग के कारगुजारियों को रिश्वत दी।जहां विभाग को अवैध शराब पकड़कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करनी होती है वहाँ रिश्वत लेकर मामला रफा दफा कर अपनी शान समझने वाले आबकारी विभाग को यह नही भूलना चाहिए कि इस दौरान कोरबा जिले की डीएम रानू साहू है जो अनैतिक कार्यो को बिल्कुल बर्दास्त नही करती हैं।

आबकारी विभाग के रिश्वतबाज कारगुजारियों की करतूतों से ग्रामीणों को भारी संकटो का सामना करना पड़ता है।कई बार तो ग्रामीण इनकी बेवजह की कार्यवाहीयो से परेशान हो चुके हैं।सूत्र बताते हैं कि आबकारी विभाग के कारगुजारियों की दबंगई के आगे ग्रामीण नतमस्तक हो जाते हैं और वे अपनी मर्यादा बचाने के लिए इनको मोटी रकम तक दे देते हैं।अब कोरबा की तेजतर्रार डीएम रानू साहू का इस किस्से पर क्या एक्शन होगा यह देखने वाली बात होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]