क्या आप भी करते है व्रत तो इन ड्रिंक्स कर करे सेवन…

चैत्र नवरात्रि के 9 दिन भक्तजन माता को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं और अपनी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए श्रद्धा पूर्वक व्रत भी रखते हैं. व्रत के दौरान शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. अक्सर लोग व्रत रखने के दौरान कम मात्रा में पानी का सेवन करते हैं, जिसके कारण शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. ऐसे में कुछ ड्रिंक्स के सेवन से शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपनी इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि नवरात्रों में व्रत के दौरान किन ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं.

चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन देवी चंद्रघंटा को समर्पित, ऐसे करें देवी की उपासना

हेल्दी ड्रिंक्स
नींबू से बने ड्रिंक के सेवन से शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है. ऐसे में आप एक गिलास पानी में नींबू को अच्छे से निचोड़ें और अगर आप चाहें तो इसमें आधा चम्मच सेंधा नमक भी मिला सकते हैं अब बने मिश्रण का सेवन करें. ऐसा करने से शरीर हाइड्रेट रह सकता है.
नारियल पानी के सेवन से शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है. ऐसे में आप सुबह और शाम दोनों टाइम नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं इससे शरीर की कमजोरी भी दूर हो सकती है.
तरबूज के सेवन से भी शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है. ऐसे में आप दो टाइम तरबूद के जूस का सेवन कर सकते हैं. इसके अंदर विटामिन, बीटा कैरोटीन और लाइकोपीन भी पाया जाता है जो पानी की कमी को दूर करने में आपके काम आ सकता है.
खीरे के पानी के सेवन से भी शरीर में पानी की कमी को दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप दो टाइम खीरे के पानी के सेवन करें इसके अंदर पाई जाने वाली एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज शरीर को व्रत के दौरान कमजोरी से दूर रखने में मदद करेंगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]