लखनऊ. योगी सरकार अपने राज्य के युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृत्त से खाली होने वाले पदों को भरने के लिए एक साल पहले ही तैयारी शुरु कर दी है.
योगी सरकार के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने 100 दिन, 6 माह और एक साल के लिए कार्य योजना तैयार करने की दिशा में काम करना शुरु कर दिया है.
इन विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरु
सम्मिलित तकनीकी सेव भर्ती 2016 – 292 पद
मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग भर्ती 2018 – 16 पद
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती 2019 – 655 पद
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती 2019 – 486 पद
सांखिकी अधिकारी व शोध अधिकारी – 904 पद
वीडीओ व समाज कल्याण पर्यवेक्षक – 1953 पद
पुलिस विभाग में उप निरीक्षक – 9534 पद
इन पदों के लिए, लिए जाएंगे नए आवेदन
- कृषि प्राविधिक व गन्ना पर्यवेक्षक – 2500 पद
- कनिष्ठ सहायक व आशुपिलिक – 2000 पद
- प्रयोगशाला सहायक व एक्सरे तकनीशियन – 1200 पद
- सिपाही भर्ती – 41210 पद
लिए गए आवेदन जिनकी परीक्षा होनी है
- राजस्व लेखपाल – 8085
- स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला – 9212
- आईटीआई अनुदेशक – 2504
2023 तक भर दिए जाएंगे सभी पद
कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों की गिनती नए सिरे से कर रहा है. इसके लिए एक साल पहले यानी जुलाई 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का ब्यौरा विभागवार एकत्र किया जाएगा. इसमें यह देखा जाएगा कि किस पद पर किस विभाग के कितने कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसके आधार पर संबंधित बोर्डों और आयोगों को भर्तियों के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. राज्य सरकार का मानना है कि इससे विभागों में पद खाली नहीं रहेंगे और तय समय पर विभाग को कर्मचारी भी मिल जाएंगे.
परीक्षा के लिए फुलप्रूफ इंतजाम
- दागी एजेंसियो को काम नहीं दिया जा सकेगा
- आयोग व बोर्डों को भर्ती के लिए रोस्टर जारी करना होगा
- भर्ती में गड़बड़ी रोकने का फुलप्रूफ इंतजाम होगा