छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान! बोले- टीएस सिंहदेव- नहीं छोड़ रहा दल, पर माना AAP नेताओं ने साधा संपर्क

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने हालिया बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। मुख्यमंत्री पद को लेकर दिए उनके बयानों के बाद छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है। वहीं, उनके आम आदमी पार्टी और भाजपा के संपर्क में होने की अफवाहों के बीच, टीएस सिंहदेव ने कहा कि वे कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि आम आदमी पार्टी ने उनसे संपर्क किया था।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनके परिवार की पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं और वह पार्टी में बने रहेंगे। टीएस सिंहदेव ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है। मेरे परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं। मैं पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। कांग्रेस से अलग कुछ सोचना भी मेरे लिए कठिन है।”

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की ओर इशारा किया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनसे संपर्क साधा था। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल से मेरी मुलाकात नहीं हुई है लेकिन राजनीति में कुछ लोग होते हैं जो एक-दूसरे से संपर्क करते हैं। इसलिए, ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया।”

टीएस सिंहदेव ने कहा, “मैंने तब उनको भी वही बात बताई थी जो अभी बताने जा रहा हूं कि मेरे परिवार की कई पीढ़ियां कांग्रेस में रह चुकी हैं और मैं इस परंपरा के साथ आगे बढ़ता रहूंगा।” उन्होंने मुख्यमंत्री पद के फैसले पर खुलकर बात की थी।

टीएस सिंहदेव भूपेश बघेल के साथ सीएम पद की रेस में शामिल थे। टीएस सिंहदेव ने कहा, “2018 विधानसभा चुनावों के बाद चार लोगों को दिल्ली बुलाया गया था। भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू और मुझे सीएम पद के लिए बुलाया गया था। इसके बाद वहां पर नेतृत्व द्वारा सीएम पद को लेकर फैसला लिया गया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]