महिला क्रिकेट के लिए आज का दिन ऐतिहासिक

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में चल रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबले में टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक-दूसरे के सामने है.

 क्राइस्टचर्च में जारी मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड ने इसके जवाब में 7 ओवर के बाद दो विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. नैटली सीवर और हीटर नाइट क्रीज पर मौजूद है. गत चैंपियन इंग्लैंड को जीतने के लिए 357 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इस मैच में बना इतिहास

ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में बनाया 356 रनों का स्कोर वर्ल्ड कप फाइनल (पुरुष एवं महिला) के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अलिसा हीली ने सबसे अधिक 138 बॉल पर 170 रन की आतिशी पारी खेली. वहीं रेचल हेंस (68) और बेथ मूनी (62) ने अर्धशतक लगाए. अब इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा 357 रन का लक्ष्य है. इंग्लैंड की तरफ से आन्या श्रबसोल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

 डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लिश टीम इस बार अपना खिताब बचाने के लिए इरादे से मैदान में उतरी है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड 7वीं बार खिताब जीतना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड टीम ने अब तक 11 में से 4 बार खिताब जीता है. एक बार न्यूजीलैंड को सफलता मिली है.

स्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 6 बार यह टूर्नामेंट जीता है. इंग्लैंड 4 बार चैंपियन बन चुका है. न्यूजीलैंड ने एक बार विश्व कप की ट्रॉफी जीती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]