पुलिस ने छापेमारी कर 13 लोगो को सट्टा खेलते पकड़ा

रायपुर/नवप्रदेश। 2 अप्रैल (वेदांत समाचार) देश और दुनिया में खेल प्रेमियों की कोई कमी नहीं है और उस पर अगर क्रिकेट की बात करें तो क्या कहने। अप्रैल का महीना खेल प्रेमियों के लिए खास होता है, क्योंकि इस समय आईपीएल मैच होते हैं, इसलिए खेल प्रेमियों समेत हर वर्ग इस मैच में दांव यानि सट्टा खेलते है।

हाईप्रोफाइल कॉलोनी में ऑफिस जैसा सेटअप

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग (Crime Play Betting) बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच के दौरान सट्टा ​खिलाने वाले हाईप्रोफाइल सटोरियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों ने बकायदा हाईप्रोफाइल कॉलोनी में ही अपना आलिशान ऑफिस जैसा सेटअप तैयार कर वहां सट्टा खिलाने का काम कर रहा था। लेकिन पुलिस भी कमतर नहीं, IPL मैच हो और पुलिस अपना मुखबिर न लगाए ऐसा हो नहीं सकता, लिहाजा सुचना मिलते ही दबिश देकर 13 को पकड़ लिए।

5 दर्जन से ज्यादा मोबाइल समेत कई चीजें बरामद

पकड़े गए आरोपियों के पास से 69 मोबाईल फोन, 07 लैपटॉप, 05 एल ई डी टी.व्ही., 04 की-बोर्ड, 01 प्रिंटर, 02 केलक्यूलेटर, 02 लाईन लेने वाला मशीन, नगदी 47,100 रुपए बरामद किया है। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई पुलिसकर्मी कर रहे है।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

तेलीबांधा थानाक्षेत्र से पुलिसकर्मियों ने गिरधर खटवानी, हीरा आडवानी, पारस मानिकपुरी, मोहित शिवहरे, ताराचंद नागदेव, आशीष शिवहरे एवं भारत तोलवानी। आजाद चौक इलाके में सट्टा ​खिलाने वाले आरोपियों का नाम पुलिस द्वारा राहुल खण्डेलवाल, आमिर अहमद, सुधांशु जुमडे उर्फ मंटू, मोहसिन बकाली, संजय भट्ट उर्फ संजू, एवं अच्यूतम तिवारी उर्फ वासु बताया जा रहा है। आरोपियों (Crime Play Betting) पर आगे की कार्रवाई पुलिसकर्मी कर रहे है।