सार्वजनिक स्थानों में शराब पी तो खैर नहीं

संतोष कुमार गुप्ता, कोरबा,2 अप्रैल( वेदांतसमाचार)। दर्री पुलिस का गश्त सार्वजनिक जहां पर शराब नहीं पीने की दी ,हिदायत गुमटी के पीछे पी रहे शराबियों को लगवाया उठक बैठक दुकानदार को दी समझाइश सार्वजनिक स्थानों में लोगों को शराब का सेवन करना महंगा पड़ सकता है। ऐसे स्थानों में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर लोगों को हो सकती है, सजा सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वालाें के खिलाफ दर्री पुलिस ने सजा देने का मन बना लिया है सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए,

दर्री थाना टीआई विवेक शर्मा सार्वजनिक स्थानों में खुलेआम शराब का सेवन करने एवं अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं पुलिस और अबकारी विभाग की अनदेखी के कारण शराब का सेवन करने वाले लोगों का हौसला बढ़ गया था गुमटी के पीछे चिल्ली दुकान के पीछे और खुला स्थान जहां ज्यादा लोगों का आना जाना ना होता हो उस स्थान पर अपनी महफिल जमा कर शराब का सेवन करना शुरू कर देते हैं। शराब पीने के बाद इन युवकों के द्वारा शोर गुल और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से उस मार्ग से गुजरने और रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]