चिड़ियाघर में रैबीज फैला, 6 भेड़ियों की मौत, 

इंदौर, 1 अप्रैल (वेदांत समाचार)  के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में तीन दिन के भीतर रैबीज से छह भेड़ियों की मौत हो गई है। चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चिड़ियाघर के प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि अलग पिंजरे में रखे गए आठ में से छह भेड़ियों ने पिछले तीन दिन में रैबीज से दम तोड़ दिया, इनमें दो मादाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया, “पिंजरे के दो अन्य भेड़ियों को पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। हालांकि, उनमें अब तक रैबीज के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं।”

चिड़ियाघर प्रभारी ने बताया कि अभी पता नहीं चल सका है कि भेड़ियों के पिंजरे में रैबीज कैसे फैला। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर में जानवरों के अन्य पिंजरों में रैबीज-रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।