ग्वालियर 31 मार्च (वेदांत समाचार)। तीन साल पहले इनाम में कार निकलने का झांसा देकर युवती से साढ़े चार लाख रुपये की ठगी करने वाले रविशेखर व प्रताप को क्राइम ब्रांच की टीम फरीदाबाद हरियाणा से बुधवार की रात को पकड़ लाई है। दोनों आरोपित फरीदाबाद के एक आलीशान भवन के दस कमरों में काल सेंटर चला रहे थे। आधा सैंकड़ा से अधिक युवक-युवतियां इनके काल सेंटर में नौकरी कर रहे थे। दोनों आरोपित छपरा बिहार के निवासी हैं। प्रताप ने एमबीए और रविशेखर ने बीटेक किया है। दोनों आरोपित लंबे समय से देशभर में वेबसाइट बनाकर ठगी कर रहे थे। आरोपित ने प्रारंभिक पूछताछ में कबूल किया है कि देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। ठगी के पैसों से आरोपितों ने चल-संपति बना ली है। पुलिस ने इनके काल सेंटर से नौ लैपटाप, 25 मोबाइल व 40 सिमें बरामद की हैं। इनके पांच बैंक अकाउंट भी मिले हैं।
तीन साल की लंबी विवेचना के बाद पकड़ में आई गैंगः एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि कंपू निवासी एक युवती ने तीन साल पहले शिकायत कर बताया था कि उसने आनलाइन शापिंग की थी। कुछ समय बाद ही एक काल आया। कालर ने बताया कि आनलाइन खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी वेबसाइड डील फार यू लक्की विजेता को चुनती है। आप काे इनाम में कार निकली है। ठगों ने कार के रजिस्ट्रेशन, जीएसटी व अन्य प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर फरियादिया से 4 लाख 40 हजार रुपये अपने बैंक खाताें में जमा करा लिए। उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। जिन खातों में पैसा गया था, और मोबाइल नंबरों की पड़ताल में जुटाए साक्ष्यों का विश्लेषण कर पुलिस ठगों के रैकेट तक पहुंची। इस रैकेट को पकड़ने के लिए एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया, डीएसपी रत्नेश तोमर, नागेंद्र सिंह, क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता, निरीक्षक आरबीएस विमल व उनकी टीम को कार्रवाई के लिए टास्क दिया गया था।
[metaslider id="347522"]