मानव तस्करी रोकने पुलिस ने निकाला नया तरीका, अब इनकी कुंडली हो रही है तैयार, एसपी ने कहा – इससे मिलेगी मदद …

जशपुर, 31 मार्च (वेदांत समाचार) जिलें में बढ़ते मानव तस्करी के मामलें और महिला संबंधित अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस ने अब जिले में सभी ऑटो रिक्शा और यात्री बस चालकों की कुंडली तैयार कर कम्प्यूटर में कैद करने का काम शुरू कर दिया है. ऑटो और बसों के नंबर के साथ-साथ चालक के नाम भी अंकित कराऐ जा रहे हैं. पुलिस की जाँच में तस्करों के ऑटो और यात्री बसों से पड़ोसी राज्य तक भागने की बात सामने आई है, जिसके बाद से बस स्टैंड पर भी पुलिस की निगरानी तेज कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल का कहना है कि इससे महिलाओं की आवाजाही को बेखौफ बनाने के अलावा अपराध घटित होने पर बदमाशों को भी जल्दी पकड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड और ओड़िसा का सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां महिला संबधित व अन्य अपराध घटित होने पर अपराधियों के त्वरित पड़ोसी राज्यों में भाग जाने से उन्हें पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, जिसमे अब पुलिस को काफी मदद मिलेगी और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.

बता दे कि जशपुर जिले में बीते तीन महीने में पुलिस ने मानव तस्करी और अन्य महिला संबंधित अपराधों में गुम होने वाली 73 महिला और 5 बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा है. उसके बाद से महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बढ़ाए गए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]