हाॅकी नेशनल के लिए पाॅवर कंपनी की टीम घोषित,क्रीड़ा एवं कला परिषद ने चुने 30 खिलाड़ी

रायपुर,31 मार्च ( वेदांत समाचार ) । अखिल भारतीय अंतरराज्जीय विद्युत मंडल हाॅकी स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ने 30 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी कर दी है। पाॅवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एन.के बिजौरा ने इसकी घोषणा की। ये खिलाड़ी आगामी महीने में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयनित खिलाड़ियों में केन्द्रीय कार्यालय रायपुर से आवेदन कुजुर, मंगल तिर्की, अल्बर्ट कुजुर, हशमत करीम, बिरजू घोष, शहनवाज सुल्तान, प्रेम दौरिया, विजय लकड़ा, कोरबा पश्चिम से अनिल मिंज, अमित एक्का, लव कौशिक, अमन किशोर केरकेट्टा, क्रिस्टपाल कुजुर, बलराम यादव, प्रवेश बखला, दीपक क्षत्रवानी, अबिकापुर क्षेत्र से संजय एक्का, संजय बेक, अखिल मिंज, कोरबा पूर्व से अजय तिर्की, सुशांत कटकवार, मड़वा से अलेक्जेंडर मिंज, दिलीप तिग्गा, दुर्ग क्षेत्र से समीर साहू, एम.आर.मूर्ति, पुरूषोत्तम दुबे, राजनांदगांव क्षेत्र से अभिषेक नायडू, सचिन खोब्रागढ़े शामिल हैं।

चयनित खिलाड़ियों को पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष अंकित आनंद ने बधाई देते हुए अंतर राज्यीय स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में तीव्र विद्युत विकास में अपनी महती भूमिका का निवर्हन करने वाले विद्युत कर्मी खेल जगत में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]