रेलवे ने दी यत्रियो को बड़ी सुविधा: नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में रुकेंगी 14 एक्सप्रेस गाड़ियां, पढ़े पूरी खबर…

दक्षिण 31 मार्च (वेदांत समाचार) पूर्व मध्य रेलवे ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए डोंगरगढ़ में मां बम्बलेश्वरी दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के लिए 14 एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की अस्थाई व्यवस्था की है। इससे डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। यह व्यवस्था दो अप्रैल से 10 अप्रैल तक की गई है।

कोरोना काल के दो साल बाद इस बार पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। ऐसे में नवरात्रि पर्व पर भी देवी मंदिरों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित भी किए जा रहे हैं। जाहिर है कि इस बार देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आएगी। रेलवे ने भी हर साल की तरह इस बार डोंगरगढ़ में मां बम्बलेश्वरी मंदिर पहुंचने वाले दर्शनार्थियों के लिए 2 अप्रैल से एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज दिया है।

इन गाड़ियों को दिया गया है स्टॉपेज
1-गाड़ी संख्या 12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्सप्रेस)

2-12811 कुर्ला-हटिया ( हटिया एक्सप्रेस )

3-20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस

4- 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस

5-12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस

6- 12852 चेन्नई –बिलासपुर एक्सप्रेस

7-12849 बिलासपुर -पुणे एक्सप्रेस

8-12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस

9-22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस

10-22828 सूरत- पुरी एक्सप्रेस

11-12146 पुरी – कुर्ला एक्सप्रेस

12-12145 कुर्ला – पुरी एक्सप्रेस

13-12152 हावड़ा – कुर्ला एक्सप्रेस

14-12151 कुर्ला – हावड़ा एक्सप्रेस

दंतेश्वरी मंदिर में रहेगी चैत्र नवरात्रि की धूम:CG के भजन गायक देंगे प्रस्तुति;2 साल बाद होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम,मुंबई के कलाकार करेंगे जगराता

मां बम्बलेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शन स्थलों में से एक हैं। यहां हर साल चैत्र नवरात्र में प्रदेशभर से भक्त पहुंचते हैं। यहां शिवजी मंदिर और भगवान हनुमान को समर्पित मंदिर भी हैं। जिनके लोग दर्शन करते हैं। हालांकि पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से यहां भक्त नहीं पहुंच पा रहे थे। मगर इस बार बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। प्रदेशभर के अलावा देशभर से भी लोग यहां पहुंचते हैं।