मंत्री ने दिखाई संवेदनशीलताः सड़क दुर्घटना में घायल को उठाकर निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया

आमतौर पर यह कहा जाता है कि सत्ता में आने और मंत्री बनने के बाद नेताओं को आम जनता के दुःख दर्द से कोई लेना-देना नहीं होता। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। कई जन प्रतिनिधि जनता की सेवा के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें मंत्री ने न सिर्फ घायलों को अस्पताल पहुंचाया बल्कि खुद सड़क से उठाकर वाहन तक पहुंचाने में मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है।

जानकारी के अनुसार मंत्री हरदीप सिंह डंग आज जल जीवन मिशन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी सुवासरा से ग्राम टोकड़ा के बीच सड़क पर दुर्घटना में घायल लोग सड़क पर दिखे। फिर क्या था मंत्री ने गाड़ी रुकवाकर स्वयं घायलों को उठाया और निजी वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। मंत्री हरदीप सिंह डंग दूसरी गाड़ी में सवार होकर गंतव्य की और रवाना हुए। बताया जाता है कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि दो मोटरसाइकिल में दुर्घटना के बाद घायल मदद की गुहार लगाते हुए सड़क पर ही तड़फ रहे थे। घायलों को समय पर उपचार और अस्पताल पहुंचने की सुविधा मिल गई। समाचार लिखे जाने तक घायलों के नाम-पते की जानकारी नहीं मिल पाई थी। फिलहाल घायलों के स्वास्थ्य में सुधार की खबर है।