भाई की हत्या पर बोली बहन- पुलिस न्याय नहीं कर रही ,

30 मार्च (वेदांत समाचार)  2018 में हुई बिशप थामस थेन्नाट की मौत के मामले में उनकी बहन क्लारामा ने इसे षडयंत्र बताते हुए न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि मेरे भाई की हत्या को सड़क हादसा बताकर परिवार व समाज को गुमराह किया जा रहा है। वर्तमान में प्रकरण की स्थिति संदिग्ध है। पुलिस न्याय नहीं कर रही है। इस मामले में सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई है। पूरी जांच नए सिरे से कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

स्व थामस की बहन क्लारामा ने बताया कि घटना के दिन कार में तीन और लोग सवार थे और अारोपित जय जानसन भी था। इसकी सूचना तक पुलिस को नहीं दी गई थी। डाली टेरेसा की ओर से जब न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया जब बाडी कब्र से निकली और यह सामने आया कि शरीर पर तीन जगह चोट के निशान थे। पीएम रिपोर्ट में यह सामने आ चुका है। इस मामले में जान जेवियर पर शक है क्योंकि वह ग्वालियर का बिशप बनना चाहता था। जिस ड्रायवर पर हत्या का आरोप लगा है उसके परिवार के लोगों के नाम ही पंचनामा में है। असल में वे मौके पर मौजूद ही नहीं थे। आरोपित जय जानसन को अभी तक संस्था में पदस्थ रखा गया है। कुछ समय बाद पुलिस के पास दो चश्मदीद गवाह आ जाना संदिग्ध है। जिस कार से हादसा होना बताया गया उसकी जब्ती व पंचनामा नहीं है। बिशप का कोई सामान पुलिस ने नहीं लौटाया है।