जमात-ए-मुजाहिद्दीनः गिरफ्तार चार आतंकियों की आज पेशी

भोपाल,28 मार्च (वेदांत समाचार)  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार जमात-ए-मुजाहिद्दीन के चार आंतकियों की आज पेशी होगी। बांग्लादेशी आतंकियों की रिमांड आज खत्म हो रही है।

जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे चारों आंतकियों को एटीएस कोर्ट में पेश करेगी। एटीएस आतंकियों की फिर से रिमांड मांग सकती है। 14 दिन के रिमांड पर चारों आतंकी को भेजे गए थे। रिमांड के दौरान पूछताछ में एटीएस को कई सबूत मिले हैं। भोपाल के ऐशबाग से चारों आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तार आतंकियों में 3 बांग्लादेशी और एक बिहार का रहने वाला है।

इंदर,जबलपुर। प्रदेश के बहुचर्चित ओबीसी 27 % आरक्षण मामले की सभी याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति शील नागू और एमएस भट्टी की खंडपीठ में सुनवाई होगी।
बता दें कि 55 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी। विशेष आधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर और विनायक शाह पैरवी करेंगे। इससे पहले 4 अप्रैल को सुनवाई तय की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दोबारा याचिका दाखिल की है।