कोरिया 24 मार्च (वेदांत समाचार) /बैकुण्ठपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के प्रावधानों परिपालन को सुनिश्चित करने एवं अधिक से अधिक संख्या में खाद्य कारोबारकर्ताओं को नवीन खाद्य अनुज्ञप्ति, पंजीयन बनवाने एवं जारी किए अनुज्ञप्ति, पंजीयन के नवीनीकरण हेतु विभिन्न ब्लॉकों में विभाग द्वारा शिविर आयोजित किया जा रहा है। जहॉ पर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य अनुज्ञप्ति, पंजीयन संबंधित समस्त जानकारी दी जाएगी एवं खाद्य अनुज्ञप्ति, पंजीयन बनने में हो रही समस्यों का निराकरण करते हुए मौके पर ही उनके आवेदन लिए जाने की व्यवस्था की जाएगी।
जिले के विभिन्न ब्लॉकों में सुबह 11ः00 से शाम 4ः30 बजे तक 26 मार्च को शिविर स्थल जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मिटिंग हॉल में विकासखण्ड सोनहत के समस्त क्षेत्र, बैकुण्ठपुर के ग्राम पंडोपारा, कटकोना, पटना, शिवपुर-चरचा, कुडेली, बुडार 27 मार्च शिविर स्थल हरियाण भवन सिविल लाइन्स तहसील मनेन्द्रगढ़ के सामने विकासखण्ड जनकपुर के समस्त क्षेत्र, केल्हारी, नागपुर, बरबसपुर, झ्ागराखांड, लेदरी मनेन्द्रगढ़ के ग्रामीण एवं नगरीय निकाय के समस्त क्षेत्र और 28 मार्च को शिविर स्थल सतनाम भवन बडा बाजार चिरमिरी में बचरापोड़ी, रतनपुर, गेल्हापानी, डोमनहिल, पोडी, कोरिया कॉलरी, सम्पूर्ण नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र एवं विकासखण्ड खडगवां के समस्त क्षेत्रों में आयोजित किए जायंेगे।
[metaslider id="347522"]