रायपुर 25 मार्च (वेदांत समाचार)। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है।
इस प्लेसमेंट कैंप में ए2जेड इंफ्रासर्विस लिमिटेड रायपुर सेल्समेन के 100 पदों पर सीधी भर्ती करेगा। इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च को प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। यह प्लेसमेंट कैंप रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार केंद्र रायपुर में आयोजित होगा।
जिला रोजगार केंद्र रायपुर में 30 को प्लेसमेंट कैंप
इस प्लेसमेंट कैंप के बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार विभाग रायपुर उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों ए 2जेड इंफ्रासर्विस लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्समेन (वाइन शाप हेतु) के 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती होगी। सेल्समैन के लिए चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार 675 रुपये प्रतिमाह की दर से वेतन दिया जाएगा।
इसके अलावा उमादेवी बहुउद्देशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान, रायपुर की ओर से सुपरवाइजर, डीटीपी ट्रेनर, कंप्यूटर ट्रेनर, सर्वेयर आदि के 10 पदों पर बीएससी/एमएससी, एग्रीकल्चर, बीसीए स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती आठ हजार से 12 हजार प्रतिमाह की दर पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। भर्ती संबंधीऔर अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रायपुर के रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग में 277 पदों की मिली स्वीकृति
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सुपरस्पेशिलिटी चिकित्सालय बिलासपुर व जगदलपुर के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ समेत विभिन्न् 277 पदों की स्वीकृति दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 113 शैक्षणिक व चिकित्सकीय पद, 134 प्रशासनिक व कार्यालयीन पद की स्वीकृति दी गई है। जबकि पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 30 पद निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस भर्ती से अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। चिकित्सकीय पदों में प्राध्यापक के कार्डियोलाजी, कार्डियक थोरेसिक सर्जरी, न्यूरोलाजी, यूरोलाजी, न्यूरो सर्जरी व नेफ्रोलाजी के एक-एक कुल छह पद स्वीकृत किए गए हैं। सह प्राध्यापकों में कार्डियोलाजी, कार्डियक सर्जरी, न्यूरोलाजी, यूरोलाजी, न्यूरो सर्जरी व नेफ्रोलाजी में कुल 10 पद, सहायक प्राध्यापकों में इन्हीं छह विभाग व निश्चेतना में आठ समेत 20 पद व सीनियर रेसीडेंट के 40 पदों के लिए स्वीकृति मिली है।
[metaslider id="347522"]