भारत ने लौटाई 4 साल की पाकिस्तानी बच्ची, BSF ने पाक रेंजर्स को सौंपी, अनजाने में कर गई थी सीमा पार

चंडीगढ़। भारत ने एक 4 साल की पाकिस्तानी बच्ची को वापस कर एक सकारात्मक संदेश दिया है. 4 साल की बच्ची गलती से भारतीय सीमा में घुस आई थी. बीएसएफ ने पाकिस्तानी बच्ची को पाक रेंजर्स को सौंप दिया. इसके लिए बीएसएफ की काफी सराहना की जा रही है. बच्ची पंजाब के अबोहर सेक्टर में मिली. सीमा सुरक्षा में जुटे BSF के जवानों की नजर बच्ची पर पड़ गई. जवानों ने बच्ची को कब्जे में लिया और इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी. जांच पड़ताल के बाद BSF ने फैसला लिया कि बच्ची गलती से भारतीय सीमा में आई है और उसकी उम्र भी बहुत छोटी है. ऐसे में उसे तुरंत पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया जाए. बच्ची की उम्र कम होने के चलते BSF उसकी पहचान को जाहिर नहीं कर रही, इसलिए उसके नाम का पता नहीं चल पाया है.

मानवीय आधार पर बीएसएफ ने लौटाई बच्ची

BSF ने मानवीय आधार पर बच्ची को सुरक्षित पाक रेंजर्स के हवाले करने का फैसला किया. इसके लिए अबोहर सेक्टर में पाक रेंजर्स के साथ बीएसएफ ने संपर्क किया. कागजी दस्तावेज पूरे करने के बाद बच्ची को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया. भारतीय सीमा में घुसे किसी पाकिस्तानी नागरिक को वापस भेजने की यह पहली घटना नहीं है. अभी तक पंजाब की सीमा में दाखिल हुए 10 पाकिस्तानी नागरिकों को BSF वापस भेज चुका है. 4 साल की यह बच्ची 11वीं नागरिक है, जिसे बिना कार्रवाई के मानवता के आधार पर पाकिस्तान वापस भेजा गया है.

14 साल का असमद अली भी कर रहा अपने देश वापस लौटने का इंतजार

25 नवंबर 2021 को POK में रहने वाले 14 साल के असमद अली ने कबूतर पकड़ते हुए पुंछ सेक्टर में गलती से भारतीय सीमा क्रॉस कर ली थी. वहां सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना ने असमद को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद पुंछ पुलिस के सुपुर्द कर दिया. 5 महीने बीत जाने पर भी असमद वापस नहीं जा पाया है, हालांकि उसे पाकिस्तान भेजने के लिए अब भारत की कई समाजसेवी संस्थाएं जुटी हुई हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]