‘खुश करने के लिए मैं 300 दिन काम करता हूं..’, ‘राधे-श्याम’ स्टार प्रभास ने बताया क्या है उनके लिए सबसे मुश्किल काम

तेलुगु सुपरस्टार प्रभास (Telugu Superstar Prabhas) ने फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) से बॉलीवुड फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों का भी दिल जीत (Bollywood Fans) लिया था. आज भी फैंस ‘बाहुबली’ (Baahubali Fans) के उस स्क्रीन चार्म को नहीं भूल पाते हैं. ऐसे में प्रभास ने दर्शकों को हाई एक्सपेक्टेशन्स हैं. एसएस राजामौली (SS Rajamoli) की  (Lifetime Superhit Film Baahubali) फिल्म मानी गई है. ऐसे में ‘बाहुबली’ की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है. अब प्रभास उस फैन फॉलोइंग पीपल को ध्यान में रख कर अपनी हर फिल्म में मेहनत करते हैं. ऐसे में प्रभास बताते हैं कि वह साल के 300 दिनों कड़ी मेहनत और लगन से काम करते हैं.

हर फिल्म नहीं हो सकती ‘बाहुबली’

इंडिया डॉट काम के मुताबिक, ‘मैं ये बात बहुत अच्छे से जानता हूं कि हर फिल्म बहुबली साबित नहीं हो सकती है. कल को मैं एक फिल्म करूं और फिर ऐसा सोचूं कि ये फिल्म बाहुबली के लेवल को रीच क्यों नहीं कर पाई, तो ये जस्टिफाई नहीं होगा.आप कई फिल्मों का निर्माण कर सकते हैं लेकिन हर फिल्म शोले जैसा प्रदर्शन नहीं कर सकती. टिकेट रेट्स से लेकर और भी कई सारी चीजें होती हैं जो कि समय के साथ बदलती रहती हैं.’

प्रभास ने आगे कहा- ‘मैं ऐसा कुछ भी नहीं ढूंढ रहा हूं जो कि बाहुबली को क्रॉस करे. वह वन्स अ लाइफ टाइम फिल्म है. मेरे लिए तो है. सबसे बड़ा चैलेंज मेरे लिए है कि वो ऑडियंस जो बाहुबली को बेहद पसंद करती है, उन्हें मैं डिसअपॉइंट नहीं करना चाहता. यह मेरे लिए सबसे मुश्किल काम है. सबसे मुश्किल काम है कि हर रीजन के लोगों को खुश रखना, दिल्ली, गुजरात हर जगह के फैंस का ध्यान रखना उन्हें हैप्पी फील कराना. मैं उन्हें सिर्फ हैप्पी नहीं, ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनमेंट देना चाहता हूं. मैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा एक्साइट करना चाहता हूं.’

एक्टर ने आगे कहा- ‘हम सभी को इंडियन सिनेमा की ओर मिलकर देखना चाहिए. हमारे पास बेहद खूबसूरत और एक्स्ट्राऑर्डनरी पॉपुलेशन है जिसका हम एडवांटेज उठा सकते हैं. हमें अभी और बड़ी जंग जीतनी है. यह एक फिल्म इंडस्ट्री से दूसरी फिल्म इंडस्ट्री की जंग नहीं है. यह रीजनल फाइट या नॉर्थ साउथ वेस्ट ईस्ट फिल्म इंडस्ट्री और वॉर नहीं होना चाहिए. यह वक्त है कि अब इन सारी इंडस्ट्रीज को एक होकर अपना दायरा बढ़ाना चाहिए. वह फिर चाहे बाहुबली हो या फिर देश के किसी भी कोने की कोई फिल्म.’ प्रभास कहते हैं कि वह साल के 300 दिन काम करते हैं सिर्फ इसलिए ताकि वह अपने फैंस की एक्सपेक्टेशन्स को छू सकें. उन्होंने कहा, ‘मैं बाहुबली की ऑडियंस के लिए बहुत मेहनत करता हूं.’