फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में बड़ा रोल निभा चुके इस एक्टर ने 4 साल बाद की इस वेबसीरीज से वापसी, पहचाना इन्हें?

ओटीटी प्लेटफॉर्म आज न केवल न्यूकमर्स को काम का मौका दे रहा है बल्कि कई ऐसे कलाकार भी ओटीटी पर अपने काम को दर्शा रहे हैं. जो पिछले कुछ समय में बॉलीवुड फिल्मों से दूर हो गए थे या ये कहें कि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था. अब इस लिस्ट में जो नाम सामने आया है वो है मुन्ना भाई एमबीबीएस और अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी मशहूर फिल्मों में यादगार रोल निभाने वाले खुर्शीद लॉयर (Khurshed Lawyer) का. जो लगभग 4 साल बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करते हुए ओटीटी के थ्रिल शो में दिखे. एक्टर कई साल में काफी बदल चुके हैं और उनका नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बदले अवतार से चौंके फैंस

फिल्मों से गायब हो चुके एक्टर खुर्शीद लॉयर का एक हालिया पिक्चर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है. जिसमें खुर्शीद का लुक काफी बदला हुआ दिख रहा है. एक समय पर एक्टर काफी दुबले पतले थे लेकिन अब उनका वजन काफी बढ़ा हुआ दिखा. साथ ही उनके सिर पर बाल नहीं थे. बढ़ती उम्र उनके चेहरे पर साफ जाहिर हो रही थी. उनके इस लुक पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में खुर्शीद तिग्मांशु धूलिया के वेब शो ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ (The Great Indian Murder) में नजर आए है. खुर्शीद ने ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में एक मनोचिकित्सक का रोल निभाया है. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है.

मुन्ना भाई में निभाये किरदार को फैंस ने किया था काफी पसंद

साल 2003 में आई संजय दत्त की कॉमेडी फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में स्वामी के किरदार को काफी पसंद किया गया था. जिसे एक्टर खुर्शीद लॉयर ने निभाया था.इसके अलावा उन्होंने अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यारे मोहन, डबल धमाल, बुड्ढा मर गया में काम किया था.सभी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को सराहा गया.वहीं ग्रेट इंडियन मर्डर में भी उनका काम शानदार रहा. ऐसे में अब उनके फैंस को इंतजार रहेगा कि अब खुर्शीद का नेक्स्ट प्रोजेक्ट क्या होने वाला है.

ग्रेट इंडियन मर्डर’ क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है.ये सीरीज ‘द फेमस राइटर ’  विकास स्वरूप की बुक ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ पर बेस्ड है. ग्रेट इंडियन मर्डर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम समेत बंगाली भाषा में स्ट्रीम हुई है.