आज का बजट नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट होगा : भूपेश बघेल

रायपुर 09 मार्च (वेदांत समाचार)।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज, बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चौथी बार बजट पेश करेंगे। राज्य सरकार के बजट से हर वर्ग के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। खासकर कर्मचारी और युवा वर्ग को।

वहीं राज्य सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए कुछ नई योजनाएं इस बजट में ला सकती है। मुख्यमंत्री के बजट पेश करने से पहले प्रश्नकाल में पंचायत, उच्च शिक्षा, खेल और उद्योग विभाग से संबंधित सवाल विधायक पूछेंगे। इसके साथ मजदूरों की दो बेटियों के खाते में 20-20 हजार रुपए जमा करने की एक योजना भी बजट में प्रस्तावित है।

बजट पेश करने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ग को “न्याय” सुनिश्चित करने की यात्रा को जारी रखने के लिए आज बजट प्रस्तुत करूँगा। यह नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट होगा। आप इसे मेरे Facebook पेज पर 12:30 PM से लाइव भी देख सकते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]